Sunday, July 3, 2016

कल 11 बजे शपथ लेंगे मोदी कैबिनेट के नए मंत्री, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान का बढ़ सकता है कद-inf by Ashok Hindocha

कल 11 बजे शपथ लेंगे मोदी कैबिनेट के नए मंत्री, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान का बढ़ सकता है कद

inf by Ashok Hindocha

 

 

आज तक - ‎53 मिनट पहले‎
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में होने वाले फेरबदल के लिए मंगलवार का दिन तय हो गया है. 5 जुलाई को 11 बजे राष्ट्रपति भवन में नए मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे. राष्ट्रपति भवन को इसकी आधिकारिक सूचना दे दी गई है. संबंधित खबरें. PM मोदी ने 5 घंटे ली मंत्रियों की क्लास · कैबिनेट में 4 नए चेहरों को मिल सकती है जगह · कैबिनेट फेरबदल से मंत्री देंगे खुद को नंबर. इस फेरबदल में कुछ सांसदों का प्रमोशन हो सकता है. मंत्रिमंडल में शामिल होनेवाले नौ सांसदों के नाम लगभग फाइनल किए जा चुके हैं. इसके अलावा सरकार में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान का कद बढ़ाया जा सकता है.

No comments: