Thursday, April 16, 2009

news by ashok hindocha

Thursday, Apr 16, 2009






User Name Register Now

Password Forgot Password

Archive DD 12345678910111213141516171819202122232425262728293031 MONTH 123456789101112 YEAR 20092008200720062005200420032002200120001999199819971996









होम > कंपनियां




मंदी में भी दूरसंचार क्षेत्र में बरसेगा धन
राजेश कुरुप / मुंबई April 15, 2009






दूरसंचार क्षेत्र की नई कंपनियां नेटवर्क विस्तार और बुनियादी ढांचा विकास के लिए अगले 4 महीनों में करीब 2 अरब डॉलर (100 अरब रुपये) का निवेश करेगी।

उल्लेखनीय है कि दूरसंचार क्षेत्र में ऐसे समय में निवेश किया जा रहा है, जब अन्य सेक्टरों को निवेश के लिए धन की व्यवस्था करने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

गार्टनर के प्रमुख शोध विश्लेषक नरेश सिंह का कहना है कि नई कंपनियां जल्द ही काम शुरू कर देंगी। दरअसल, इन कंपनियों को पिछले साल ही स्पेक्ट्रम का आवंटन किया गया था, लेकिन अब तक ये कंपनियां परिचालन शुरू नहीं कर पाई हैं। ऐसे में सरकार इन कंपनियों पर दबाव बना रही हैं कि वे जल्द से जल्द परिचालन शुरू कर दें।

गौरतलब है कि दूरसंचार विभाग की ओर से यह नियम बनाया गया है कि जिन कंपनियों को स्पेक्ट्रम आवंटित किया गया है, उन्हें 6 माह के अंदर परिचालन शुरू करना अनिवार्य है। इसके साथ ही जिला मुख्यालय के 10 फीसदी एरिया में एक साल के अंदर नेटवर्क कायम करना होगा, जबकि 50 फीसदी एरिया तक नेटवर्क का विस्तार 5 सालों के अंदर करना होगा।

श्याम सिस्तेमा को 22 सर्कि लों के लिए लाइसेंस मिला है, जबकि यूनिटेक वायरलेस को 21 सर्किल, डाटाकॉम सॉल्यूशंस और लूप टेलिकॉम को 20 सर्किलों और स्वान टेलिकॉम को 14 सर्किलों के लिए स्पेक्ट्रम का आवंटन किया गया है।

ये कंपनियां अगले 6 माह के अंदर निर्धारित सर्किलों में 2जी सेवा की शुरुआत करने की तैयारी कर रही हैं। इसके साथ ही एस टेल और टाटा टेलिसर्विसेज को जीएसएम सेवा के लिए लाइसेंस दिया गया है। नई दूरसंचार कंपनियों को फरवरी 2008 में स्पेक्ट्रम का आवंटन किया गया था।




















चीन में कार्फू की बिक्री हुई कम

132 अंकों की मजबूती के साथ खुला सेंसेक्स

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सीमेंट कंपनियों से मुंह मोड़ा

कहीं नहीं जाना हमें छोड़कर

मंदी में भी दूरसंचार क्षेत्र में बरसेगा धन











अब जुटानी होगी सत्यम के लिए रकम

टेक महिंद्रा: सही कदम




Read
Mailed
















बीएचईएल के थर्मल सेटों से बढ़ा बिजली उत्पादन

मंदी में भी टूटा नहीं है एलऐंडटी का हौसला

टाटा बनी डब्ल्यूएसीएस का हिस्सा

चालू रहा मुनाफे का सर्वर

बच गए सत्यमाइट!

बुरे फंसे डीएलएफ के ग्राहक

डेमलर, हीरो का टूटा नाता

मार्जिन का दबाव बना रहेगा नतीजों पर












क्या वाकई बुरे दौर से उबर चुका है शेयर बाजार?

हां
नहीं












11158.76 (-125.97)


3405.65 (-78.5)


49.64


14266 (-16)

20989 (-104)


: 16/04/09 14:47
















ABOUT US PARTNER WITH US JOBS@BS ADVERTISE WITH US TERMS & CONDITIONS CONTACT US

Business Standard Ltd. Copyright & Disclaimer feedback@business-standard.com

Site best viewed with IE 6.0 or higher, Firefox 2.0 & above at a minimum screen resolution of 1024 x 768 pixels on Windows XP or Windows Vista operating system.

No comments: